सभी किसान ट्रेक्टर तिरंगा मार्च में शामिल हों: चौ. ओमपाल सिंह

Ghaziabad
Ghaziabad सभी किसान ट्रेक्टर तिरंगा मार्च में शामिल हों: चौ. ओमपाल सिंह

गाजियाबाद ((सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जनपद गाजियाबाद का किसान इस बार ऐतिहासिक अंदाज़ में आजादी का जश्न मनाने को तैयार है। 13 अगस्त को जनपद के सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर विशाल ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालेंगे। इस मार्च के माध्यम से देश के वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। मार्च की तैयारियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह ने की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिंह, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी व कार्यालय प्रभारी सतेंद्र तेवतिया सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि यह ऐतिहासिक यात्रा दुहाई गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पुल के नीचे से आरंभ होकर जिला मुख्यालय गाजियाबाद में संपन्न होगी।

भाकियू पदाधिकारियों ने इस वर्ष करीब 500 से अधिक ट्रैक्टरों को यात्रा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। ट्रैक्टरों पर राष्ट्रध्वज के साथ-साथ संगठन का ध्वज भी फहराया जाएगा।राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह ने जिले के सभी किसानों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस तिरंगा यात्रा में भाग लें और देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को याद करें। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने तहसील, ब्लॉक व ग्राम स्तर के सभी भाकियू पदाधिकारियों को यात्रा की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए।युवा जिलाध्यक्ष छोटे चौधरी ने कहा कि यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी,न कोई जल्दबाजी करेगा, न रास्ता जाम किया जाएगा। हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। वरिष्ठ किसान नेता महेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद का हर किसान इस तिरंगा यात्रा में एकजुट होकर शामिल होगा और देशभक्ति के इस पर्व को गर्व और सम्मान के साथ मनाएगा। यशवीर सिंह ने कहा, देश का अन्नदाता अपने ट्रैक्टर पर तिरंगा फहराकर न सिर्फ आज़ादी का जश्न मनाएगा, बल्कि यह संदेश भी देगा कि किसान ही राष्ट्र की असली ताकत है।

किसानों की एकता और देशभक्ति का प्रतीक बनेगा ट्रैक्टर मार्च:जयकुमार मालिक

भाकियू के गाजियाबाद जिला प्रभारी जयकुमार मलिक ने कहा कि गाजियाबाद में होने वाला यह ट्रैक्टर तिरंगा मार्च न सिर्फ जिले के किसानों की एकता और देशभक्ति का प्रतीक बनेगा, बल्कि स्वतंत्रता दिवस से पहले देशवासियों को एक प्रेरणादायक संदेश भी देगा।