साध-संगत ने अति जरूरतमंद परिवार को दिया राशन

Amargarh News
Amargarh News: ब्लॉक की जिम्मेवार बहनें एक अति जरूरतमंद परिवार को राशन देते हुए।

अमरगढ़ (सच कहूँ/सुरेन्द्र सिंगला)। Amargarh News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, नई दीवाना कॉलोनी, झुंदां रोड अमरगढ़ में एक अति जरूरतमंद परिवार को ब्लॉक की जिम्मेवार बहनों द्वारा राशन प्रदान किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिम्मेवार बहन रेखा इन्सां, सुमन इन्सां व अनीता इन्सां ने बताया कि ठंड और धुंध के बीच एक अति जरूरतमंद परिवार को राशन दिया गया। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए जरूरतमंदों को समय-समय पर राशन, गर्म कपड़े आदि वितरित किए जाते हैं, जिससे उन्हें अपार शांति मिलती है। इस अवसर पर साध-संगत भी उपस्थित रही। Amargarh News