अम्बाला: 12 हजार मास्क और 150 बच्चों को फू्रट कीट वितरित

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक मिठ्ठापुर की साध-संगत(Ambala Devotees) ने 105 बच्चों को गिफ्ट किट बांटी। जिसमें बिस्किट, नमकीन चॉकलेट, केले और संतरे थे। ये किट सेवादारों ने गोयल भट्ठा कॉलोनी मिठ्ठापुर में बच्चों में बांटे। ब्लॉक के भंगीदास राम कर्ण इन्सां ने बताया कि भट्ठा मालिक गोयल ने इस काम के लिए डेरा सच्चा सौदा सरसा के पूज्य गुरु जी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वहीं इस दौरान सेवादारों 12000 मास्क भी अलग-अलग जगहों पर में जाकर बांटे जिसमें 170 सेवादारों शामिल रहे।(Ambala Devotees)

कैंसर पीड़ित को किया रक्तदान

karnal blood donation sachkahoon

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए ब्लॉक करनाल के सेवादार विशाल इन्सां ने केंसर पीड़ित मरीज को तुरंत पार्क हॉस्पिटल में पहुंचकर प्लेटलेट्स डोनेट कर मानवता का फर्ज निभाया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here