India-Pakistan War Updates: वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त करते हुए दोनों देशों से शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई है। यह जानकारी व्हाइट हाउस द्वारा शुक्रवार को दी गई। राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से यह संदेश अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों को दिया है। वर्तमान में वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी अस्थायी रूप से कार्यरत हैं। India-Pakistan War
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने एक नियमित प्रेस वार्ता में कहा, “राष्ट्रपति का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव शीघ्र समाप्त होना चाहिए। वह समझते हैं कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से मतभेद रहे हैं, जो उनके राष्ट्रपति बनने से पहले के हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के दोनों देशों के नेताओं के साथ सकारात्मक संबंध हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति निकट भविष्य में भारत और पाकिस्तान के नेताओं से सीधी बातचीत करेंगे, तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की किसी भी योजना की जानकारी समय आने पर दी जाएगी। इस समय विदेश मंत्री रुबियो क्षेत्र में अमेरिका की भूमिका का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे दोनों देशों के नेताओं के साथ नियमित संपर्क में हैं और तनाव को समाप्त करने के प्रयास कर रहे हैं।
मंत्री रुबियो ने भारत तथा पाकिस्तान से बातचीत की
गुरुवार को मंत्री रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में एक आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की, जो एक पाकिस्तानी संगठन द्वारा किया गया था।
रुबियो ने भारत से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान के साथ मिलकर क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए प्रयास करे। साथ ही, पाकिस्तान को यह संदेश भी दिया गया कि वह आतंकवादी संगठनों को किसी भी प्रकार का समर्थन देना बंद करे, क्योंकि यह भारत की उस चिंता को पुष्ट करता है जिसमें पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थनकर्ता बताया गया है। India-Pakistan War
जिला प्रशासन श्रीगंगानगर ने गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देश किये जारी