Accident: ट्रेन की चपेट में आने से प्रौढ़ की मौत

Bhandara Accident
Bhandara Accident: भंडारा भीषण हादसा देखने वालों की कांपी रूह! तेज रफ्तार ट्रक ने ली चार की जान

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टिब्बी थाना क्षेत्र में प्रौढ़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार जयसिंह (29) पुत्र बनवारी लाल बावरी निवासी वार्ड पांच, गांव मसानी ने बताया कि उसके पिता बनवारी लाल (47) पुत्र किशनाराम गुरुवार की तडक़े करीब 3 बजे घर से मसानी से टिब्बी रोड पर स्थित चक 13 जीजीआर में रेलवे लाइन की तरफ गए थे। नारायण सिंह राजपूत के खेत के नजदीक रेल पटरी पार करते समय अचानक ट्रेन आने से उसके पिता ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक प्रौढ़ का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जांच एएसआई देवीलाल कर रहे हैं। Hanumangarh News

Himachal Pradesh Samosa Scandal: हिमाचल की राजनीति में छाया समोसा विवाद! जानें क्या है मामला?