चेन्नई। तमिलनाडु के दक्षिणी जिले विरुधुनगर में कल रात हल्का भूकंप आया। मौसम विभाग ने बताया कि इसकी तीव्रता 3.0 थी और यह भारतीय समयानुसार रात 9:06:57 बजे अक्षांश 9.44 उत्तर और देशांतर 77.71 पूर्व पर विरुधुनगर क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
हालांकि लोगों को कुछ झटके महसूस हुए और घबराहट में वे अपने घरों से बाहर खुले स्थानों की ओर भागे, लेकिन किसी नुकसान की खबर नहीं है।















