Toronto: कनाडा में भारतीय छात्र की टोरंटो यूनिवर्सिटी के पास गोली मारकर हत्या

Toronto News
Toronto: कनाडा में भारतीय छात्र की टोरंटो यूनिवर्सिटी के पास गोली मारकर हत्या

Canada Crime: नई दिल्ली। कनाडा के टोरंटो शहर में टोरंटो यूनिवर्सिटी (Toronto University) के स्कारबोरो परिसर के समीप एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने हमलावर की तलाश तेज कर दी है और आम लोगों से जानकारी साझा करने की अपील की है। इस वारदात को लेकर भारतीय अधिकारियों ने गहरी चिंता जताई है। Toronto News

मृतक छात्र की पहचान शिवंक अवस्थी के रूप में हुई है, जो भारतीय नागरिक थे और कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए रह रहे थे। टोरंटो पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर उन्हें गोली लगने की हालत में पाया गया। चिकित्सकीय सहायता पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। यह घटना इस वर्ष टोरंटो में दर्ज की गई 41वीं हत्या बताई जा रही है।

मंगलवार को लगभग 3:34 बजे आपात कॉल प्राप्त हुई थी

पुलिस के एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मंगलवार को लगभग 3:34 बजे हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड क्षेत्र से आपात कॉल प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जिसे वहीं मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो वह जांच में सहयोग करे। Toronto News

इस घटना पर टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गहरा शोक व्यक्त किया है। दूतावास ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी में एक युवा भारतीय छात्र की मृत्यु अत्यंत दुखद है। दूतावास शोकाकुल परिवार के संपर्क में है और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि यह वारदात हाल ही में टोरंटो में एक अन्य भारतीय नागरिक की हत्या के बाद सामने आई है, जिससे शहर में रह रहे भारतीयों और अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। कुछ दिन पहले 30 वर्षीय भारतीय महिला की मौत के मामले में भी पुलिस ने जांच तेज करते हुए एक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की थी। इन घटनाओं ने कनाडा में प्रवासी समुदाय के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। Toronto News