शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज व एरिका एलायंसेज के बीच करियर विकास हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर

Sirsa
Sirsa: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज व एरिका एलायंसेज के बीच करियर विकास हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सरसा और एरिका एलायंसेज के बीच करियर विकास, प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता दोनों संस्थाओं के बीच शैक्षिक एवं पेशेवर सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के छात्रों को उद्योग-आधारित प्रशिक्षण, कार्यशालाओं एवं विशेषज्ञों के मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा, जिससे उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने कहा कि यह समझौता छात्रों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा। समझौता ज्ञापन के अनुसार दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से इंटर्नशिप, कार्यशालाएं एवं अन्य विकासात्मक गतिविधियां आयोजित करेंगी। यह सहयोग छात्रों के कौशल विकास और करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।