नोएडा, 9 अक्टूबर। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में थार वाहन से हुई टक्कर की चर्चा अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि इस बार लैंड रोवर डिफेंडर ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के गुलशन मॉल तिराहे की है। हादसे में 5 चारपहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली। Noida News
पुलिस के अनुसार, डिफेंडर कार नंबर यूपी 16 ईएन 1111 चला रहा व्यक्ति सुनीत पुत्र कर्म सिंह, निवासी सेक्टर-39, था। गुलशन मॉल तिराहे पर पहुंचते ही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और खड़ी गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कई कारों के बंपर और दरवाजे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक मोटरसाइकिल दूर जा गिरी। मौके पर मौजूद लोग अफरा-तफरी में पड़ गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने चालक सुनीत को हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि चालक नशे में था या वाहन पर नियंत्रण खो बैठा था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्यवाही जारी है और वाहन की स्पीड, ब्रेक सिस्टम व अन्य तकनीकी जांच के लिए इसे फॉरेंसिक टीम को भेजा जा सकता है। नोएडा में बीते कुछ महीनों में महंगी और तेज रफ्तार गाड़ियों से होने वाले हादसों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इससे पहले भी थार वाहन की टक्कर ने सुर्खियां बटोरी थीं। Noida News