आपत्तिजनक टिप्पणी से रोष, कड़ी कार्रवाई की मांग

Hanumangarh News
आपत्तिजनक टिप्पणी से रोष, कड़ी कार्रवाई की मांग

अखिल भारतीय सिंधी समाज ने गृह मंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन

हनुमानगढ़। छत्तीसगढ़ क्रांति सेवा के अध्यक्ष अमित बघेल की ओर से भगवान झूलेलाल पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से सिंधी समाज में गहरा रोष है। अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग के संबंध में सिंधी समाज के नागरिकों ने सोमवार को अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय संरक्षक खेमचंद तेजवानी व पूज्य सिंधी पंचायत के जिलाध्यक्ष खजानचंद शिवनानी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह को जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। संगठन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि हाल ही में अमित बघेल ने सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के प्रति आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की। इससे देशभर के सिंधी समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। Hanumangarh News

इस प्रकार की अभद्र टिप्पणियां न केवल धार्मिक आस्था का अपमान है, बल्कि यह भारत की सामाजिक एकता, सद्भाव और सांस्कृतिक विविधता के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने कहा कि सिंधी समुदाय ने हमेशा राष्ट्र निर्माण, व्यापार, शिक्षा, समाजसेवा और सांस्कृतिक एकता में अग्रणी भूमिका निभाई है। ऐसे में किसी समुदाय या उसके आराध्य देवता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करना अस्वीकार्य है और इससे समाज में वैमनस्य फैलने की आशंका रहती है। ज्ञापन में गृह मंत्री से मांग की गई कि अमित बघेल को तत्काल गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी धर्म या समुदाय विशेष के प्रति ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने का दुस्साहस न करे।

सोशल मीडिया या सार्वजनिक मंचों पर किसी भी समुदाय या धर्म के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून लागू किए जाएं, ताकि समाज में सौहार्द और परस्पर सम्मान की भावना बनी रहे। अगर ऐसा होता है तो इस मामले में उदाहरणात्मक दंड से देश में यह स्पष्ट संदेश जाएगा कि भारत सरकार सभी धर्मांे और समुदायों की समान रूप से रक्षा करती है और किसी भी प्रकार के धार्मिक अथवा सामुदायिक अपमान को सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सिंधी समाज के जिला महासचिव तोलाराम मखीजा, जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल, खानचंद वधवानी, जिला प्रचार मंत्री जेठानंद, पवन टेकवानी, पूज्य सिंधी पंचायत सुरेशिया अध्यक्ष धर्मदास सावलानी, गांधीनगर अध्यक्ष राजू विशनानी, उपाध्यक्ष हेमन दास चेनानी, आशु सेवकानी व अन्य नागरिक मौजूद थे। Hanumangarh News