कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: भाजपा नेता अनिल चौहान ने लखनऊ पहुंचकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। उन्होंने डिप्टी सीएम से क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि कराने का अनुरोध किया है। Kairana
सोमवार को कैराना से भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल चौहान ने लखनऊ पहुंचकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम को जनपद की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। भाजपा नेता ने स्वास्थ्य मंत्री से आमजन के कल्याण के मद्देनजर कैराना क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तारित एवं विकसित करने का आग्रह किया। साथ ही, उन्हें जनपद में पधारने का निमंत्रण भी दिया। वहीं, डिप्टी सीएम ने भी भाजपा नेता को उनकी अपेक्षा के अनुरूप चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि कराए जाने का आश्वासन दिया। Kairana
यह भी पढ़ें:– हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने बनाई मानव श्रंखला