
श्रीगंगानगर में विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर व हनुमानगढ़ में मनीष मक्कासर को कांग्रेस ने बनाया जिलाध्यक्ष
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। Rajasthan News: कांग्रेस प्रमुख सांसद राहुल गांधी के फॉर्मूले पर रायशुमारी के बाद राजस्थान कांग्रेस संगठन के 45 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। जिलाध्यक्षों में 12 मौजूदा विधायकों को मौका दिया है वही पांच जिलो में पूर्व विधायकों को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। अजमेर ग्रामीण से विधायक विकास चौधरी, बांसवाड़ा में अर्जुन सिंह बामणिया, डीडवाना-कुचामन में जाकिर हुसैन गैसावत, धौलपुर में संजय जाटव, जयपुर ग्रामीण
वेस्ट से विद्याधर सिंह चौधरी, डूंगरपुर से गणेश घोघरा, झुंझुनूं से रीटा चौधरी, जोधपुर ग्रामीण में गीता बरवड़, करौली में घनश्याम मेहर, सवाईमाधोपुर में इंद्रा मीणा, श्रीगंगानगर में रूपिंदर सिंह कुन्नर, चूरू में मनोज मेघवाल को जिलाध्यक्ष बनाया है।जिलों में पूर्व विधायकों को बनाया जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री रामलाल जाट को भीलवाड़ा ग्रामीण का जिलाध्यक्ष बनाया है। जयपुर ग्रामीण पूर्व में गोपाल मीणा, भीलवाड़ा में रामलाल जाट, कोटपूतली बहरोड़ से इंद्राज गुर्जर, उदयपुर ग्रामीण में रघुवीर मीणा, अजमेर शहर में राजकुमार जयपाल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। Rajasthan News
यह भी पढ़ें:– Sach Kahoon Lucky Draw: सच कहूँ सर्कुलेशन कूपन स्कीम, भाग्यशाली पाठकों पर हुई ईनामों की बरसात














