Meerut Subhash murder: मेरठ में एक और खौफनाक हत्याकांड, जिसने सबको हैरान कर दिया!

Bihar Crime News
Sanketik photo

मेरठ में पारिवारिक रिश्तों का खौफनाक अंत! पत्नी व बेटी ने ही कराई हत्या

Meerut Subhash murder: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक और रौंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यह मामला न केवल एक हत्या से जुड़ा है, बल्कि इसमें परिवार के ही सदस्यों की साजिश ने सबको चौंका दिया है। लगभग दो सप्ताह पहले हुई इस वारदात में पति की हत्या की साजिश उसकी पत्नी और बेटी ने मिलकर रची, और इसे अंजाम देने में उन्होंने अपने-अपने दोस्तों को भी शामिल किया। Meerut News

क्या है मामला?

23 जून को मेरठ के रहने वाले सुभाष पर उस समय हमला किया गया जब वह खेत में पानी देने के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने उसे गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सुभाष को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड में अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों में सुभाष की पत्नी कविता, बेटी सोनम, सोनम का मित्र विपिन, कविता का दोस्तों गुलजार, और उनका साथी अजगर उर्फ शिवम शामिल हैं। Meerut News

जांच के अनुसार, सुभाष और उसके परिवार के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। सुभाष की बड़ी बेटी पहले ही प्रेम विवाह कर चुकी थी, वहीं सोनम भी विपिन से विवाह करना चाहती थी। दूसरी ओर, कविता के गुलजार से अवैध संबंध थे। इन बातों को लेकर सुभाष, पत्नी और बेटी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

ये थी हत्या की योजना

मां-बेटी ने सुभाष को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। उन्होंने अपने-अपने दोस्तों को इस षड्यंत्र में शामिल किया। फिर 23 जून को, तीनों – विपिन, गुलजार और अजगर उर्फ शिवम – ने सुभाष पर हमला किया। गोली अजगर ने चलाई थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। Meerut News

UP Police Encounter: यूपी के इस जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच ताजा मुठभेड़, ये यूपी पुलिस है……