कैराना-कांधला मार्ग पर स्थित आम के बाग में मिला खून से लथपथ युवक का शव, पुलिस ने पंचायतनामा भरकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- चार दिनों के भीतर हुई दो युवकों की हत्या से दहला कैराना क्षेत्र, हत्या की घटनाओं से पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना-कांधला मार्ग पर स्थित आम के बाग में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या की गई है। सूचना मिलने पर एसपी शामली रामसेवक गौतम ने फॉरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। उन्होंने हत्याकांड के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए है। वहीं, पुलिस ने मृतक युवक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चार दिनों के भीतर धारदार हथियारों से हुई दो युवकों की हत्या से क्षेत्र में भय व्याप्त है। Kairana News
रविवार प्रातः करीब सवा नौ बजे कोतवाली पुलिस को कस्बे के कैराना-कांधला मार्ग पर पुरानी पुलिस चौकी से पहले स्थित कैराना निवासी हाजी नसीम कुरैशी के आम के बाग में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे और आसपास मौजूद लोगों से घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाई। उन्होंने मृतक युवक की शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया। काफी देर तक युवक के शव की शिनाख्त नही हो पाई। बाद में युवक की जेब से मिले आधार व पेन कार्ड से मृतक की शिनाख्त असलम(32) निवासी मोहल्ला खैल कस्बा कांधला के रूप में हुई। सूचना मिलने पर एसपी शामली रामसेवक गौतम व एएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया।
उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से घटना की जानकारी हासिल की। जनपद प्रभारी संदीप कालखण्डे के नेतृत्व में मौके पर पहुंची फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। मृतक युवक की गर्दन पर गहरा घाव का निशान था, जिससे स्पष्ट है कि किसी धारदार हथियार से युवक की गर्दन काटकर हत्या की गई है। बाद में पुलिस ने युवक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एसपी शामली रामसेवक गौतम का कहना है कि मृतक युवक के गर्दन पर चोट का गहरा निशान है। शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर प्राप्त करके मुकदमा दर्ज करने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
दस वर्ष पूर्व बहन की ननद से किया था प्रेम विवाह | Kairana News
युवक असलम बचपन से ही कांधला कस्बे में कैराना बस स्टैंड के निकट स्थित ताहरी वाले के यहां कार्य करता था। युवक ने करीब दस वर्ष पूर्व अपनी बहन की ननद आसमीन निवासी फतेहपुर पुट्ठी जनपद बागपत से प्रेम विवाह किया था। युवक के चार बच्चे है, जिनमें दो बेटे व बेटी शामिल है। मृतक युवक चार भाइयों में दूसरे नंबर का बताया गया है। वह विगत पांच वर्षों से कांधला कस्बे में परिवार से अलग अपने बीवी-बच्चों के साथ में किराए के मकान में रह रहा था।
शनिवार शाम चार बजे घर से दुकान के लिए निकला था युवक
युवक असलम शनिवार शाम चार बजे दुकान पर जाने के लिए कहकर घर से निकला था, लेकिन रात्रि करीब 11 बजे तक भी वह वापिस नही लौटा। बताया गया है कि युवक का साला हारुण भी अपनी बहन के पास आया हुआ था। उसने ही रात्रि में कस्बे में रह रहे युवक के परिजनों के पास पहुंचकर असलम के घर न पहुंचने की सूचना दी थी। सुबह असलम का शव कैराना में बाग में पड़ा मिला। पुलिस मामले में मृतक युवक की पत्नी समेत कई लोगो से पूछताछ कर रही है।
घटना के खुलासे को लगी पुलिस की पांच टीमें
एसपी शामली रामसेवक गौतम ने एएसपी के नेतृत्व में युवक की मौत के राजफाश के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई है, जिनमें कोतवाली पुलिस, एसओजी तथा सर्विलांस टीमें शामिल है। मामले में मृतक युवक के पिता आबिद की ओर से कोतवाली कैराना पर अज्ञात के विरुद्ध घटना का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। इस बार पुलिस टीमों के लिए घटना का खुलासा करना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अभी तक की जांच में यह भी स्पष्ट नही हो पाया है कि युवक की हत्या घटनास्थल पर ही की ही है या फिर किसी ओर जगह हत्या करके शव को यहां पर फेंका गया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– CM Flying Raid: सीएम फ्लाइंग की हिसार में रेड, 8.55 क्विंटल खराब हालत में मावा पकड़ा