किसानों के हक की लड़ाई तेज: गंगा एक्सप्रेस-वे गोलचक्कर पर भाकियू का धरना तीसरे दिन भी जारी
- मुआवजा, रास्तों की बदहाली और एनएचएआई कंपनी की मनमानी के विरोध में दिल्ली–मेरठ हाईवे पर भाकियू का अनिश्चितकालीन आंदोलन
- अपने हक की लड़ाई अंत तक लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज करेंगे: कुलदीप त्यागी
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़े किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का धरना ग्राम तलहेटा स्थित गंगा एक्सप्रेस-वे के गोलचक्कर पर तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने का नेतृत्व भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह कर रहे हैं। किसानों ने मुआवजा न मिलने, खेतों तक जाने वाले रास्तों की दुर्दशा और दिल्ली–मेरठ हाईवे (एनएचएआई) की कार्यदायी कंपनी की कथित मनमानी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। धरने को संबोधित करते हुए गाजियाबाद जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक किसानों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। Ghaziabad News
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय और शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों के खेतों तक पहुंचने वाले रास्तों को तोड़ दिया गया है और उनकी मिट्टी उठाकर हाईवे निर्माण में इस्तेमाल की जा रही है, जबकि मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है।भाकियू जिला प्रभारी जय कुमार मलिक ने कहा कि यह गंभीर विषय है कि किसानों की जमीन और रास्तों से संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों के साथ धोखा करने की कोशिश न की जाए। जब तक रास्तों को दुरुस्त नहीं किया जाता और उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक भाकियू का विरोध और धरना जारी रहेगा।
धरने में कुलदीप त्यागी ( तलहेटा), यशवीर सिंह, छोटे चौधरी, महेश यादव, अजीत पाल सिंह, अभिषेक चौधरी सहित जिलेभर के भाकियू पदाधिकारी और क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।कुलदीप त्यागी (तलहेटा) और अन्य क्षेत्रीय किसानों ने एक स्वर में कहा कि वे अपने हक की लड़ाई अंत तक लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। भाकियू क़े मेरठ मंडल उपाध्यक्ष, कुलदीप त्यागी ने बताया कि दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण में तलहटा गोल चक्कर पर ठेकेदारों द्वारा हाईवे के सर्विस रोड जो दोनों तरफ 15 मीटर छुटी हुई है उसमें से और अन्य रास्तों और सरकारी भूमि से मिट्टी का अवैध खनन किया और किसानों के खेतों पर जाने वाले रास्तों से भी मिट्टी उठा ली और खेतो तक जाने क़े लिए किसानों क़े रास्ते बंद कर दिए जिससे आक्रोषित किसान गोल चक्कर से कनेक्टिविटी की समस्याओं को लेकर धरनारत हैँ। Ghaziabad News
बताया कि भाकियू क़े नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने में आसपास के गाँवो, मुरादाबाद, भर्जन, तलहेटा, चूड़ीयाला, शाहजहांपुर,तोड़ी, मंडिया, मछरी, सैदपुर आदि गांव के किसान अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे है। उन्होंने कहा कि यह धरना किसानों कि समस्याओं का समधान नहीं होने तक जारी रहेगा। धरने में भाकियू क़े राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह, भाकियू जिला अध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, जयकुमार मलिक जिला प्रभारी,वेदपाल मुखिया फजलगढ़, कुलदीप त्यागी तलहेटा (उपाध्यक्ष मेरठ मंडल), सुनील मालिक,सुभाष चौधरी चूड़ीयाला, जयवीर गुर्जर चूड़ीयाला, महेंद्र पाल त्यागी, रमेश त्यागी, सुरेश मास्टर, महेश प्रधान मुरादाबाद, आशुतोष आदि सहित सेकड़ों किसान धरने पर मौजूद।
यह भी पढ़ें:– कबाड़ी की दुकान पर वेल्डिंग के दौरान विस्फोट, दो युवक घायल















