कैराना कोतवाली के अर्धवार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे एएसपी

Kairana News
Kairana News: कैराना कोतवाली के अर्धवार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे एएसपी

लंबित पड़ी विवेचनाओं एवं लावारिस वाहनों के निस्तारण के दिए निर्देश

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई, शस्त्रों व अभिलेखों का रख-रखाव दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली में खड़े लावारिस वाहनों का जल्द निस्तारण कराए जाने को कहा है। Kairana News

गुरुवार को एएसपी शामली संतोष कुमार सिंह कैराना कोतवाली के अर्धवार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड-ऑफ-ऑनर देकर सलामी दी गई। तत्पश्चात एएसपी ने कोतवाली परिसर में साफ—सफाई का जायजा लिया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, भोजनालय आदि का गहन निरीक्षण किया। अभिलेखों तथा शस्त्रों के रख—रखाव एवं सफाई की व्यवस्था देखी गई, ​जो काफी हद तक दुरूस्त पाई गई। Kairana News

एएसपी ने बताया कि ​अभिलेख व्यवस्थित पाए गए हैं। सफाई व शस्त्रों का रख-रखाव दुरूस्त पाया गया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रभारी को कोतवाली में विभिन्न अपराधों व लावारिस में बंद खड़े वाहनों के जल्द ही निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सीओ श्यामसिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल सिंह अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– GST News: खुशखबरी, जीएसटी में बदलाव को लेकर वित्तमंत्री का आया बड़ा बयान