कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मिशन शक्ति की टीम ने एसएन इण्टर कॉलिज में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया। बुधवार को मिशन शक्ति की टीम कस्बे के मोहल्ला आलकलां में स्थित एसएन इण्टर कॉलिज में पहुंची। जहां पर टीम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ में कम्युनिकेशन किया। टीम का नेतृत्व कर रही मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निरीक्षक पिंकी गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए।
ऐसा होने पर ही उन्हें समाज में बराबरी का हक मिल सकेगा। उन्होंने छात्रों को भी महिलाओं के प्रति अपने दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन लाए जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य रवि मित्तल, एसआई चन्द्रशेखर, हेड कांस्टेबल प्रिंस, सनोज व स्वाति आदि मौजूद रहे। Kairana News















