नयी दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को अस्पताल की एक नर्स के कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव पाये जाने के बाद बंद कर दिया गया है।निगमायुक्त वर्षा जोशी ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम एचआरएच में कार्यरत एक नर्स कोरोना पाॅजिटिव पाई गई। नर्स ने अस्पताल परिसर में पिछले दो सप्ताह के दौरान कई जगहों पर काम किया है इसलिए अस्पताल को पूरी तरह सैनिटाइज करने और नर्स के संपर्क में आने वालों का पता लगाने के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है।
- निगमायुक्त ने कहा अस्पताल में प्रसूति विभाग में केवल कुछ मरीज भर्ती हैं।
 - उनके लिए अस्पताल प्रबंधन उचित व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से लापरवाही का मामला है।
 - यह मामला डेढ़ घंटा पहले ही संज्ञान में आया है इसलिए कौन जिम्मेदार है, अभी कह पाना संभव नहीं है।
 - इसकी पूरी जांच की जायेगी और जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा।
 
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















