Banned tablets Recovered: नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित टैबलेट बरामद, दो युवक गिरफ्तार

Hanumangarh News
Banned tablets Recovered: नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित टैबलेट बरामद, दो युवक गिरफ्तार

रावतसर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान की कार्रवाई

Banned tablets Recovered: हनुमानगढ़। रावतसर थाना पुलिस ने नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित टैपेंटाडोल टैबलेट बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार रावतसर थाना के हैड कांस्टेबल अमरसिंह के नेतृत्व में गठित टीम रविवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम 16 डीडब्ल्यूएम तिराहा के नजदीक पहुंची तो वहां खड़े दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। शक के आधार पर तलाशी ली तो इनके पास अवैध प्रतिबंधित नशीली टैबलेट टैपेंटाडोल के चार डिब्बे मिले। Hanumangarh News

प्रत्येक डिब्बे में 20-20 पत्ते थे। इनमें कुल 800 टैबलेट थी। पुलिस ने सक्षम ऑथोरिटी की स्वीकृति के बिना इतनी भारी मात्रा में अवैध प्रतिबंधित टैबलेट अपने कब्जे में रखने एवं जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना करने पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान महबूब खां (25) पुत्र यासीन खां निवासी वार्ड दस, कस्बा रावतसर व चानणराम (25) पुत्र रोहिताश अग्रवाल निवासी वार्ड 11, कस्बा रावतसर के रूप में हुई। प्रकरण की तफ्तीश रावतसर थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां कर रहे हैं। Hanumangarh News

खेत में बुलाया, कनपटी पर राइफल तानकर दी जान से मारने की धमकी