UP Expressways News: यूपी में ये रूट बनेंगे फोरलेन मार्ग, बड़ौत, बुढ़ाना, मुज्जफरनगर के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

UP Expressways News:
UP Expressways News: यूपी में ये रूट बनेंगे फोरलेन मार्ग, बड़ौत, बुढ़ाना, मुज्जफरनगर के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

UP Expressways News: बड़ौत, अनु सैनी। बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित करने की तैयारी शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है। मंजूरी मिलने के बाद इस मार्ग का चौड़ीकरण फोरलेन के रूप में किया जाएगा, जिससे लाखों वाहन चालकों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। करीब 64 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में 22 किलोमीटर हिस्सा बागपत जिले में आता है, जबकि शेष हिस्सा मुजफ्फरनगर जिले से होकर गुजरता है। यह सड़क बड़ौत को मुजफ्फरनगर से जोड़ने के साथ-साथ दिल्ली, बागपत, हरियाणा और हरिद्वार समेत कई पर्यटन व धार्मिक स्थलों तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है। वर्तमान में मार्ग की चौड़ाई मात्र 10 मीटर है, जिस पर दो लेन वाहनों का संचालन होता है।

High Cholesterol Signs: 5 संकेत बताते हैं धमनियों में हो चुका है कोलेस्ट्रॉल का हमला, अभी से कर लें ये काम, नहीं तो पछताना पड़ेगा

वाहनों की बढ़ती भीड़ और लगातार बढ़ रहे हादसों को देखते हुए विभाग ने इसे स्टेट हाईवे का दर्जा देने और चौड़ीकरण कराने की योजना बनाई है। इससे न सिर्फ हादसे कम होंगे बल्कि आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

स्थानीय लोगों की राय | UP Expressways News

गुल्लू राणा, दाहा: “स्टेट हाईवे बनने से चौड़ीकरण होगा और हादसे भी कम होंगे।”

अमित कुमार, पलड़ी: “दिल्ली और हरियाणा से रोजाना हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। चौड़ीकरण से वाहन चालकों को राहत मिलेगी और विकास भी बढ़ेगा।”

विभाग की पुष्टि

अतुल कुमार, अधिशासी अभियंता (लोनिवि) ने बताया कि बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। मंजूरी मिलते ही चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा।