Besan for Glowing Skin: बेसन में बस ये 2 चीजें मिलाकर लगाकर देख लीजिए चेहरे पर, फिर देखना कमाल, पड़ोसी भी पूछ बैठेंगे

Besan for Glowing Skin
Besan for Glowing Skin: बेसन में बस ये 2 चीजें मिलाकर लगाकर देख लीजिए चेहरे पर, फिर देखना कमाल, पड़ोसी भी पूछ बैठेंगे

Besan for Glowing Skin: आज के टाइम में खुबसूरती ही लोगों का गहना है, उसमें चाहें पुरूष हो या महिला हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। लोग सुंदर दिखने के लिए चेहरे पर तरह तरह के नुस्खे अजमाते हंै। आज हम आपको एक ऐसा ही नुस्खा बताने जा रहे है जो कि आपकी त्वचा को सुन्दर निखार देगा। जी हां! बेसन जो कि रसोई में अलग-अलग पकवान के लिए यूज होता है। चाहे बेसन के पकौड़े हों या अन्य सामग्री। लेकिन बेसन स्किन केयर में भी बहुत लाभदायक होता है। बेसन को स्किन केयर में कई तरीकों से यूज किया जाता है। बेसन की दो चम्मच से ही स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।  निये टैनिंग, दाग धब्बे व कील-मुंहासे हटाने के लिए कैसे बनाये बेसन से फेस पैक्स।

New Traffic Rule: वाहन चालक हो जाओ सावधान, नया नियम आया, भूलकर भी नहीं करना ये काम वरना हो सजा भी हो सकती है…

फेस पैक्स: बेसन हमारी स्किन को एंटीबैक्टीरियल गुण प्रदान करता है व त्वचा एक्सफोलिएट करने में भी मददगार होता है। हफ्ते में एक बार बेसन का फेस पैक बनाकर लगाने से चेहरे पर नमी आती है और चेहरा चमक उठता है।

पिंपल्स के धब्बे: आपको सिर्फ करना ये है कि 2 चम्मच बेसन में दो चम्मच खीरे का रस मिला लीजिये व कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें। इसके बाद फेस पैक को आप अपने चेहरे पर बीस मिनट लगाये रखने के बाद धो लें। आपको ध्यान ये रखना है कि इस फेस पैक को चेहरे पर जरूरत से ज्यादा देर लगाकर ना रखें क्योंकि इससे स्किन खिंचना शुरू हो जाती है।

आॅयली स्किन: अगर आपकी त्वचा जरूरत से अधिक आॅयली हो व चिपचिपी दिखने लगे तो बेसन व गुलाबजल को मिलाकर फेस पैक बनाये। दो चम्मच बेसन में पेस्ट बनाने के लिए गुलाबजल डाल लीजिये और फिर इस फेस पैक को चेहरे पर पन्द्रह से बीस मिनट लगाये रखने के बाद धो लें। आपकी स्किन से एक्सेस आॅयल हट जायेगा।

निखरेगी त्वचा: अगर आपको चेहरे पर बेदाग निखार पाना है तो बेसन में चुटकीभर हल्दी, एक चमम्मच दूध व जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार करें। उसके बाद आप इस फेस पैक को चेहरे व गर्दन पर पन्द्रह से बीस मिनट लगाये रखने के बाद धो लें। इस फेस पैक से स्किन एक्सफोलिएट भी होती है और हल्दी के औषधीय गुण भी त्वचा को इस फेस पैक से मिलते हैं।