नपा चेयरमैन के खिलाफ नपा प्रांगण में आठवें दिन भी जारी रहा सभासदों का धरना-प्रदर्शन
- विगत बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठे है नगर के पांच सभासद, हालत खराब होने के चलते आईसीयू में एडमिट है सभासद शाहिद हसन
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: नपा चेयरमैन के खिलाफ सभासदों का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को आठवें दिन भी निरन्तर जारी रहा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर सभासदों को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने तीन दिन के भीतर सभासदों की समस्या का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, भूख हड़ताल पर बैठे सभासद शाहिद हसन को तबीयत बिगड़ने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया है। Kairana News
विगत चार जुलाई से नगरपालिका परिषद के कुछ सभासद पालिका प्रांगण में धरने पर बैठे है। धरनारत सभासदों ने पालिका चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी पर तानाशाही, निरंकुशता व विकास कार्यों की अनदेखी समेत अनेकों गम्भीर आरोप लगाए है। शुक्रवार को सभासदों के धरना-प्रदर्शन को पूरे आठ दिन हो गए। जबकि सभासद शाहिद हसन, उम्मेद राणा, राजपाल सिंह, फिरोज खान व राशिद बागवान विगत बुधवार से भूख हड़ताल पर है। बुधवार रात्रि करीब 11 बजे भूख हड़ताल पर बैठे सभासद उम्मेद राणा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिस पर उन्हें कस्बे के सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। Kairana News
हालांकि हालत में सुधार होने पर अगले दिन वह वापिस धरनास्थल पर आ गए थे। इसके अलावा, गुरुवार शाम भूख हड़ताल पर बैठे सभासद शाहिद हसन की भी अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसे साथी सभासदों द्वारा शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाहिद हसन फिलहाल आईसीयू में भर्ती है। जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई गई है। वहीं, शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के पदाधिकारी संगठन के नगराध्यक्ष इनाम चौधरी उर्फ कालू के नेतृत्व में नपा प्रांगण में पहुंचे। जहां पर उन्होंने धरनारत सभासदों से उनकी समस्या जानी।
इसके बाद, भाकियू पदाधिकारियों ने धरने पर बैठे सभासदों को अपना समर्थन देने की घोषणा की। भाकियू नगराध्यक्ष ने तीन दिन के भीतर सभासदों की समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन के लिए चेताया है। इस अवसर पर जिला सचिव गुरदीप चौधरी, मंडल महासचिव गय्यूर हसन, मंडल सचिव पुष्कर सैनी, इमरान अली, इंतज़ार प्रधान, नवाब बागवान, कविता चौधरी, मोहसीन अली, मुख्तयार अली, नौशाद खान, मोहम्मद उमर, नईम मिर्जा आदि मौजूद रहे।
आईसीयू में भर्ती सभासद का हाल जानने पहुंचे सपा विधायक | Kairana News
नपा प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठे वार्ड संख्या-21 से सभासद शाहिद हसन की गुरुवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें शामली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन गुरुवार रात्रि में ही अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने आईसीयू में एडमिट सभासद का हाल जाना। विधायक के अस्पताल में पहुंचने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विदित रहे कि नगरपालिका के पांच सभासद विगत बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठे है। एक दिन पूर्व एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज व तहसीलदार अर्जुन चौहान धरनास्थल पर पहुंचकर सभासदों को मनाने का प्रयास कर चुके है, लेकिन सभासद नपा चेयरमैन को धरनास्थल पर बुलाने पर अड़े हुए है। शुक्रवार को सभासद मौलवी फुरकान, तौसीफ चौधरी, मोहम्मद जब्बार, राशिद उर्फ पोती समेत अनेकों लोग धरने पर मौजूद रहे।
नपा चेयरमैन व जाति विशेष के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल, ऑडियो वायरल
नपा चेयरमैन तथा जाति विशेष के बारे में अपशब्दों व गाली-गलौच का इस्तेमाल किये जाने से सम्बंधित एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं, पुलिस ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को एक ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा नपा चेयरमैन के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। करीब ढाई मिनट के ऑडियो में जाति विशेष के बारे में भी बेहद अपमानजनक व घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। गाली-गलौच करने वाला व्यक्ति कस्बे के मोहल्ला अफगानान का बताया जा रहा है, जो वर्तमान में हरियाणा के पानीपत में रह रहा है। वायरल ऑडियो के सम्बंध में कस्बे के मोहल्ला खैलखुर्द निवासी एवं वार्ड संख्या-23 से सभासद रहे मेहरबान अंसारी ने अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली पर तहरीर दी है। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana News
इसके अलावा, एक युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जो खुद को कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी बता रहा है। युवक ने भूख हड़ताल पर बैठे सभासद उम्मेद राणा के साथ कुछ भी गलत होने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। विदित रहे कि उम्मेद राणा विगत बुधवार से चार अन्य सभासदों के साथ में नपा चेयरमैन के विरुद्ध नगरपालिका प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठे है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि वायरल ऑडियो के सम्बंध में तहरीर प्राप्त हुई है। अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले आरोपी का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नही दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:– देश के किसानो और मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे: आनंद चौधरी