जयपुर में महापरोपकार माह का भंडारा कल

MSG Bhandara
जयपुर। भंडारे के लिए स्कीपर कालोनी, न्यू सांगानेर रोड पर पंडाल तैयार करते सेवादार।

तैयारियां मुकम्मल | MSG Bhandara

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत से राजस्थान की साध-संगत पावन महापरोपकार (गुरूगद्दी नशीनी) माह की खुशी में कल रविवार को जयपुर में पावन भंडारा मना रही है। पावन भंडारा स्कीपर कॉलोनी, न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बाइपास, नजदीक आईआईएस यूनिवर्सिटी, मानसरोवर में आज सुबह 11 बजे शुरू होगा। MSG Bhandara

भंडारे संबंधी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। वहीं डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान इकाई के 85 मैंबरों के अनुसार इस अवसर पर प्रदेशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करेंगे। भंडारे को लेकर जिम्मेवारों व सेवादारों ने बड़े स्तर पर तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। MSG Bhandara

साध-संगत की सुविधा के लिए विभिन्न समितियों के जिम्मेवारों ने अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं, प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भंडारे के पश्चात 33 गरीब जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया जाएगा।

आपको बता दें डेरा सच्चा सौदा के सच्चे रूहानी रहबर पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने 23 सितंबर 1990 को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पावन गुरुगद्दी की बख्शिश की थी। इसी उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत सितंबर महीने को पावन महापरोपकार माह के रूप में मनाती है। इसी के तहत आज जयपुर में पावन भंडारा मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– Indian Air Force: तेजस से अधिक पॉवरफुल, फाइटर जेट खरीदेगी एयरफोर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here