संगरूर में नशे के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Sangrur News
Sangrur News: संगरूर में नशे के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

भारी मात्रा में चिट्टा और घातक हथियार बरामद

संगरूर (गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार)। Sangrur News: संगरूर पुलिस ने नशे के एक बड़े रैकेट का पदार्फाश करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने डेढ़ किलो से अधिक चिट्टा (हैरोइन), तीन .32 बोर पिस्तौल, दो .12 बोर देसी कट्टे, 13 जिंदा कारतूस और 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। Sangrur News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संगरूर, सरताज सिंह चहल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर धूरी में 125 ग्राम हैरोइन/चिट्टा, एक .32 बोर पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद होने के बाद, 9 अप्रैल 2025 को मुकदमा नंबर 69 दर्ज किया गया था। यह मुकदमा एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/61/85, आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 और बीएनएस की धारा 123, 221 के तहत निगम उर्फ लक्की, गुरप्रीत सिंह उर्फ भैरों और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया था। उस समय आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस कप्तान (जांच) संगरूर, दविंदर अत्तरी की देखरेख में उप-पुलिस कप्तान (जासूसी) संगरूर, दलजीत सिंह विर्क की अगुआई में इंस्पेक्टर संदीप सिंह, सीआईए बहादर सिंह वाला के प्रभारी, और इंस्पेक्टर करनवीर सिंह, थाना सदर धूरी के मुख्य अधिकारी सहित पुलिस टीमों ने कार्रवाई की। इस दौरान कथित आरोपी निगम उर्फ लक्की, जो पहले से मुकदमा नंबर 76/24 (थाना सिटी संगरूर) में जिला जेल संगरूर में बंद था, को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। उसकी पूछताछ के आधार पर जसपाल सिंह उर्फ बिल्ला को नामजद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से दो .32 बोर पिस्तौल बरामद की गईं।

जेल में सप्लाई का खुलासा | Sangrur News

जसपाल सिंह उर्फ बिल्ला की पूछताछ के आधार पर सतनाम सिंह उर्फ सत्ता को नामजद किया गया, जो जिला जेल संगरूर में बंद था। उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद जेल में सप्लाई किए गए आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके आधार पर 11 जुलाई 2025 को थाना सिटी-1 संगरूर में मुकदमा नंबर 121, धारा 52ए प्रिजन एक्ट के तहत दर्ज किया गया।

अंतिम चरण में भारी बरामदगी

11 जुलाई 2025 को जसपाल सिंह उर्फ बिल्ला से गहन पूछताछ के बाद 1 किलो 500 ग्राम हैरोइन/चिट्टा, एक .32 बोर पिस्तौल, एक .12 बोर देसी कट्टा, चार .32 बोर राउंड और दो .12 बोर कारतूस बरामद किए गए। जांच अभी जारी है और पुलिस को और महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब वालों मौसम विभाग की बाढ़ को लेकर ये भविष्यवाणी पढ़ लों, अलगे 24 घंटे बहुत भारी