उड़ान के बाद दोनों इंजन हुए थे बंद
नई दिल्ली। एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान की दुर्घटना का कारण उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद उसके दोनों इंजनों का अचानक बंद हो जाना बताया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, उसके तीन सेकंड बाद दोनों इंजनों के ईंधन नियंत्रण स्विच ‘रन’ स्थिति से ‘कट-ऑफ’ की ओर चले गए, जिससे उड़ान भरने के 34 सेकंड के भीतर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। Air India plane crash
रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या 171 के दोनों इंजन एक के बाद एक बंद हो गए। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में यह स्पष्ट रूप से दर्ज हुआ है कि एक पायलट ने दूसरे से पूछा, “तुमने ईंधन क्यों बंद किया?”, जिस पर उत्तर मिला, “मैंने ऐसा नहीं किया।” इससे संकेत मिलता है कि पायलटों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जांच में यह भी पाया गया कि कुछ सेकंड बाद दोनों ईंधन स्विच फिर से ‘रन’ स्थिति में लौट आए, जिससे इंजन पुनः चालू करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई। हालांकि, इस दौरान दोनों पायलट स्थिति को लेकर असमंजस में दिखाई दिए।
उड़ान सह-पायलट क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे
उक्त उड़ान में सह-पायलट क्लाइव कुंदर विमान को उड़ा रहे थे, जबकि वरिष्ठ पायलट सुमीत सभरवाल निगरानी कर रहे थे। सभरवाल को बोइंग 787 उड़ाने का 8,600 घंटे से अधिक का अनुभव है, जबकि कुंदर को 1,100 घंटे से अधिक का। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों पायलटों ने उड़ान से पूर्व उचित विश्राम किया था।
15 पृष्ठों की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि टेक-ऑफ से लेकर दुर्घटना तक का कुल समय लगभग 30 सेकंड रहा। प्रारंभिक जांच में ऐसा कोई तकनीकी दोष सामने नहीं आया है जिससे विमान या उसके इंजन निर्माता के विरुद्ध कोई विशेष चेतावनी जारी करनी पड़े। Air India plane crash
इसके अतिरिक्त, अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने वर्ष 2018 में एक परामर्श नोट जारी किया था, जिसमें ईंधन नियंत्रण स्विच की लॉकिंग प्रणाली के संभावित दोष की ओर संकेत किया गया था। हालांकि यह नोट अनिवार्य नहीं था, इसलिए एयर इंडिया ने उस पर विशेष कार्यवाही नहीं की। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि विमान की उड़ान से पूर्व सभी आवश्यक तकनीकी निर्देशों और एयरवर्दी प्रमाणों का पालन किया गया था। मौसम सामान्य था और विमान का वजन भी निर्धारित सीमा में था।
फिलहाल दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है और जांच दल संबंधित पक्षों से और साक्ष्य, अभिलेख एवं जानकारी प्राप्त कर रहा है। एयर इंडिया ने रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अपने वक्तव्य में कहा है, “हम इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। हम नियामक एजेंसियों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ सहयोग कर रहे हैं।” Air India plane crash