7 May Military Action: जबलपुर। भारत ने मंगलवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के अंतर्गत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान की सीमा में घुसकर नौ आतंकवादी अड्डों को नष्ट कर पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया। बुधवार को सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एम.के. दास ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए इस सैन्य कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आतंक के मार्ग पर चलने वालों को यह दिन लंबे समय तक याद रहेगा। Indian Army Action
Surgical Strike in POK: सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल दास ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा करते हुए कहा, “इस अभियान में हमारी सेना ने जिस साहस और रणनीति का परिचय दिया है, वह अत्यंत गर्व की बात है। जिन बहनों ने अपने पति खोए, उन्हें न्याय मिला है। भारत ने यह कार्रवाई पूर्ण संयम और व्यापक तैयारी के साथ की है। नौ आतंकवादी ठिकानों को लक्ष्य बनाकर नष्ट किया गया, जिनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और प्रशिक्षण शिविर भी शामिल हैं। इस हमले में 90 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है। यह आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई है।”
पूरे अभियान में पाकिस्तान की सेना को लक्ष्य नहीं बनाया गया
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय सेना ने अपनी सीमा के भीतर रहते हुए उच्च तकनीक से सुसज्जित सटीक मिसाइलों द्वारा यह हमला किया। विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी आम नागरिक को क्षति न पहुँचे। इस पूरे अभियान में पाकिस्तान की सेना को लक्ष्य नहीं बनाया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भारत की यह लड़ाई केवल आतंकवाद के विरुद्ध है। इस अभियान ने भारत की परिपक्वता और वैश्विक जिम्मेदारी का प्रमाण दिया है।”
जनरल दास ने यह भी बताया कि आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत की सेनाओं ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी थी। “जो भी छोटी खामियाँ थीं, उन्हें तत्परता से दूर किया गया। आज भारत की सेना स्वतंत्रता के बाद से अपनी सबसे सशक्त स्थिति में है। सरकार और जनता का पूरा सहयोग सेना को मिला है, जिससे उनका आत्मबल और अधिक बढ़ा है। दूसरी ओर, पाकिस्तान आंतरिक रूप से अस्थिर है और भारत का मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है। फिर भी यदि वह कोई दुस्साहस करता है, तो भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ उत्तर देने के लिए पूरी तरह तैयार है।” Indian Army Action
Hanumangarh: पार्क में निर्वस्त्र हालत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका