Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने रचा इतिहास, लगाया रनों का सबसे बड़ा अंबार

Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy 2025: रांची। विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में बिहार क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। रांची के जेएससीए ओवल मैदान पर अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध खेलते हुए बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाए और पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। Vijay Hazare Trophy

टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने का बिहार का फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। पारी की शुरुआत करने आए युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मात्र 36 गेंदों में शतक जड़ दिया। उन्होंने 84 गेंदों पर 15 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 190 रन की विस्फोटक पारी खेली। वैभव दोहरे शतक के करीब पहुंचे, लेकिन 27वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए।

कप्तान साकिबुल गनी ने भी शानदार बल्लेबाजी की

कप्तान साकिबुल गनी ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को और मजबूती दी। उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में 12 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 128 रन बनाए। उनके अलावा आयुष लोहारुका ने 56 गेंदों में 8 छक्कों और 11 चौकों के साथ 116 रन की तेजतर्रार पारी खेली। मध्यक्रम में पीयूष सिंह ने 66 गेंदों पर 77 रन जोड़े, जबकि मंगल महरोर ने 43 गेंदों में 33 रन का योगदान दिया। Vijay Hazare Trophy

इन सभी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बिहार ने 50 ओवर में 574 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बन गया।

इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर तमिलनाडु के नाम दर्ज था, जिसने 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट पर 506 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने उसी वर्ष नीदरलैंड के विरुद्ध 4 विकेट पर 498 रन बनाए थे, जबकि सरे ने 2007 में ग्लॉस्टरशर के खिलाफ 4 विकेट पर 496 रन का स्कोर खड़ा किया था। अब बिहार की इस ऐतिहासिक पारी के बाद ये सभी रिकॉर्ड पीछे छूट गए हैं। Vijay Hazare Trophy