Gopal Khemka murder case Update: पटना। राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में वांछित शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसकी निशानदेही पर गंगा नदी के किनारे से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार, उमेश कुमार पारिवारिक संकट और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने मात्र एक लाख रुपये के बदले इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। Bihar Murder Case
पुलिस ने उमेश की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 में छापेमारी की, जहां से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल कमरे की गहन तलाशी ली जा रही है। सिटी एसपी श्रीमती दीक्षा ने हिरासत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है। इस हत्याकांड को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंगलवार को पत्रकार वार्ता करेंगे और अब तक की जांच की जानकारी साझा करेंगे।
इससे पहले, राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने सोमवार को बयान देते हुए कहा था कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बांकीपुर क्लब का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है, परंतु तकनीकी कारणों से उसका बैकअप प्राप्त नहीं हो सका है।
उल्लेखनीय है कि 4 जुलाई, शुक्रवार की देर रात, गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के निकट व्यवसायी गोपाल खेमका की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है और खुफिया इकाइयों को भी सक्रिय किया गया है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जा सके। Bihar Murder Case