मेरठ (सच कहूँ न्यूज़)। Meerut News: एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, लखवाया, रोहटा रोड, मेरठ में मेरठ कैंट ब्लॉक की भाइयों की ब्लाक स्तरीय नामचर्चा आयोजित हुई। नाम चर्चा का संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक रामेंद्र इन्सां द्वारा किया गया। कविराज भाई विपिन इंसान, कृष्णपाल इन्सां, भूपेंद्र इन्सां, विमल इन्सां, रविन्द्र इन्सां, अनुज इन्सां, राकेश इन्सां, रकम सिंह इन्सां, आदि ने पूज्य संत डॉ. एमएसजी द्वारा रचित भजनों के पवित्र ग्रंथो से संगीत की मधुर धुनों पर भजनों की सेवा की।
नाम चर्चा में साध संगत को पूज्य गुरु जी द्वारा फरमाए गए रिकॉर्डिड अनमोल वचन भी सुनवाये गए। नाम चर्चा में सच्चे नम्र सेवादार सतीश गुप्ता इंसान द्वारा साध संगत को आवश्यक मानवता की सेवाओं के बारे में बताते हुए बढ़चढकर भागीदारी करने का आह्वान किया। रकम सिंह इंसान द्वारा डेरा सच्चा सौदा के सानिध्य में प्रकाशित लोकप्रिय समाचार की महत्ता बताते हुए इसको घर घर में लगवाने के लिये प्रेरित किया, यह भी बताया कि जहां सच कहूँ की हार्ड कॉपी पहुंचाने की सुविधा नहीं है ऐसे पाठक अपने वाट्सअप पर दिनांक 1 जनवरी 2026 से सभी खबरों से युक्त 22 पृष्ठ का रंगीन
सच कहूँ आन लाइन पीडीएफ लगवा सकते है, इसको पढ़ने के बाद आपको अन्य किसी समाचार पत्र को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि इसमें हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राज्यों व देश-विदेश के साथ-साथ पूज्य गुरु जी के अनमोल वचन एवं डेरा सच्चा सौदा के तत्वाधान में साथ संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों की खबरें भी पढ़ने को मिलेगी। नाम चर्चा के पश्चात सेवादारों ने डेरे में चल रही टीन शेड के निर्माण की सेवा में सहयोग प्रदान किया। Meerut News
यह भी पढ़ें:– Earthquake News: हरियाणा में भूकंप के झटके, जापान में भी भूकंप का कहर…















