नामचर्चा में गाया गुरु यश

Naamcharcha
स्याना नगर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया।

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए स्याना नगर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया गया। नामचर्चा का शुभारंभ प्रेमी सेवक कपिल देव इन्सां ने पवित्र नारा बोलकर किया। ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। कविराज भाईयों ने मधुर स्वर में भजन बंदगी कर साध-संगत को मंत्रमुग्ध किया। पवित्र गुरू ग्रंथ से गुरूवाणी रामकिशन इन्सां ने पढ़कर सुनाई। साध संगत ने अरदास के साथ 10 मिनट का सुमिरन किया।

इस अवसर पर टीकम इन्सां, गजेसिंह इन्सां, प् ा्रमोद कुमार इन्सां, दीपांशु इन्सां, जगवीर इन्सां, सुभाष इन्सां, तेजराम इन्सां, नानक इन्सां, शिवचरन इन्सां, बुधप्रकाश इन्सां, जोनी इन्सां, कुलक्षेत्र इन्सां, स्वर्णपाल इन्सां, संतराम इन्सां, जयवीर इन्सां, हिम्मत सिंह इन्सां, महेन्द्र सिंह इन्सां, तेजपाल इन्सां, राजीव इन्सां, डॉ महिपाल इन्सां, जीत सिंह इन्सां, चतरसिंह इन्सां, महिपाल इन्सां, आनंद स्वरूप इन्सां, जयप्रकाश दीवान जी, गजब सिंह इन्सां, चन्द्रवीर इन्सां, सतपाल इन्सां, रविन्द्र इन्सां, पुलकित इन्सां, हिमांशु इन्सां, सचिन देव इन्सां, सौरव देव इन्सां, सहित साध संगत उपस्थित रही। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में 400 कैडेट ने लिया भाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here