गाँव तारे वाला में 90 यूनिट्स रक्तदान

Blood Donation Camp
गाँव तारे में रक्तदान शिविर।

जलालाबाद (सच कहूँ/रजनीश रवि)। गाँव तारे वाला में रक्तदान शिविर का आयोजन समूह ग्राम वासी, ग्राम पंचायत और श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसाइटी फाजिल्का (Fazilka) के सहयोग से ग़ांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में किया गया। जिसमें गांव के युवाओं और आस पास के ग़ांव वासियो द्वारा 90 यूनिट रक्तदान किया गया। ये कैम्प गोपाल कम्बोज, गगन कम्बोज नरिंदर बंटी, प्रदीप कम्बोज, राजन कम्बोज और अन्य मेंबर्स के विशेष प्रयास से लगाया गया और इन सदस्यों के विशेष प्रयास से कैम्प का सफल समापन हो सका ये कैम्प एस एम ओ सिविल अस्पताल फाजिल्का

के दिशा निर्देश तहत फाजिल्का (Fazilka) ब्लड बैंक की बीटीओ डॉक्टर सोनिमा द्वारा नियुक्त सुधीर शर्मा स्टाफ नर्स के नेतृत्व में रजनीश चलाना, आरज़ू, पायल, रवि रणजीत सिंह, राज सिंह के द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। इस विशेष मौके पहुंचे थाना वैरो के एस एच ओ सचिन कम्बोज विशेष तौर पर पहुंचे और रक्तदान किया और कहा कि मानव का रक्त नालियों में नही बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए उन्होंने आये हुए सभी रक्तदान करने वालो की सराहना की संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा, गिरधारी सिलग, माणिक डोडा, जसवंत प्रजापति ने बताया कि सोसायटी द्वारा ब्लड बैंक की जरूरत अनुसार वर्ष भर कैंप लगाए जाते हैं, ताकि किसी को भी रक्त की कमी के चलते परेशान ना होना पड़े।

Blood Donation Camp

सबसे खासबात यह है कि ब्लड बैंक द्वारा बिना रिप्लेसमेंट के रक्त मुहैया करवाया जाता है, जिससे मरीजों को होने वाली परेशानी काफी हद तक कम हो जाती है। अंत में संस्था द्वारा सभी रक्तदान (Blood Donation) करने वालो का आभार प्रकट किया गया आये हुए सभी रक्तदानियों को एच डी एफ सी बैंक के शक्ति पाहवा द्वारा रक्तदान करने वालो को उपहार देकर संमानित किया गया और संस्था द्वारा भी मेडल और प्रशंसा पत्र देकर संमानित किया गया संस्था द्वारा सभी रक्तदान एवं सहयोग करने वालो का आभार भी प्रकट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here