जहानपुरा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आठ घायल

Kairana News
Kairana News: जहानपुरा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आठ घायल

पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 नामजद समेत 24-26 लोगो के खिलाफ दर्ज किया जानलेवा हमले का मुकदमा

  • संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग की भी सूचना, गम्भीर रूप से घायल सात लोग जिला अस्पताल के लिए रेफर

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: रविवार देर रात्रि गांव जहानपुरा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले। संघर्ष में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से सात लोगो को चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया है। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 नामजद समेत 24-26 लोगो के विरुद्ध एकराय होकर जानलेवा हमला करने समेत कई संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग की भी सूचना है। क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी अफजाल व राशिद उर्फ आधा के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। रविवार देर रात्रि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। Kairana News

इसके बाद, दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर टूट पड़े। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर खूब ईंट-पत्थर बरसाए गए। संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। गांव में संघर्ष की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस भारी संख्या में गांव में पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। संघर्ष में एक पक्ष के मुसारिक, मुनव्वर, इखलाक व अफजाल तथा दूसरे पक्ष के शाहीन, मुज्जमिल, राशिद उर्फ आधा व अफसर घायल हुए है। इनमें से चिकित्सकों ने मुनव्वर को छोड़कर शेष सभी को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।

संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग की भी सूचना है। हालांकि पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है। वहीं, मामले में हलका दारोगा अनेन्द्र सिंह की ओर से एक पक्ष के इखलाक, अफजाल, मुसारिक, मुनव्वर, परवेज व कादिर तथा दूसरे पक्ष के जावेद, सारिक उर्फ काला, अफसर, सागर, मुबारिक, राशिद उर्फ आधा, साहिल, रिजवान, मुसारिक, सारिक समस्त निवासीगण ग्राम जहानपुरा व 8-10 अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-109(1),190,191(2),191(3),115(2),352,351(2) व आपराधिक कानून अधिनियम(संशोधन)-1932 की धारा-7 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि गांव जहानपुरा में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। पुलिस की ओर से झगड़े में शामिल 16 नामजद व 8-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल जल्द होगा सस्ता! दीपावली पर आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत