कच्चे तेल में उबाल, घरेलू स्तर पर 25 वें दिन शांति

Petrol Diesel Price Sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के नये वेरिएंट के पाये जाने के साथ ही भारत और अमेरिका सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के अपने रणनीतिक भंडार से तेल जारी करने की घोषणा के दबाव में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले सप्ताह के करीब 11 फीसदी की बड़ी गिरावट से उबरते हुये सोमवार को कच्चे तेल में उबाल आ गया लेकिन घरेलू स्तर पर आज लगातार 25वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं।

भारत और अमेरिका सहित अधिकांश प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं द्वारा रणनीतिक तेल भंडार से तेल जारी करने की घोषणा के असर के साथ ही कोरोना के नये वेरिएंट का संक्रमण तेजी से कई देशों के फैलने से एक बार फिर से व्यापक स्तर पर लॉकडाउन लगाये जाने की आशंका प्रबल हो गयी है। बीते सप्ताह में इसके कारण कच्चे तेल में 11 फीसदी तक की गिरावट आयी थी लेकिन आज सिंगापुर में कारोबार शुरू होते ही कच्चे तेल में उबाल आ गया। लंदन ब्रेंट क्रूड 4.91 फीसदी की उछाल लेकर 76.29 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 5.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में और कमी आयी है।

घरेलू बाजार में 24वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)

दिल्ली————— 103.97-—————  86.67
मुंबई-————— 109.98—————— 94.14
चेन्नई————— 101.40 -————— 91.43
कोलकाता————104.67—————-  89.79

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here