मुंबई। निर्देशक मारुति का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म द राजा साब में बोमन ईरानी सबसे अहम किरदारों में से एक हैं। वर्ष 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार द राजा साब, जिसे भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैंटेसी एंटरटेनर कहा जा रहा है, इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में मारुति ने दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी के किरदार पर खुलकर बात की।मारुति ने बताया है कि द राजा साब में बोमन ईरानी हैं सबसे अहम किरदारों में से एक हैं।
वीडियो में मारुति ने बताया है कि बोमन ईरानी का किरदार कहानी में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट लेकर आता है। उन्होंने समझाया कि इस किरदार की एंट्री से फिल्म का टोन कैसे बदलता है और यह कहानी को आगे बढ़ाने में कितनी अहम भूमिका निभाता है।
मारुति ने कहा,“इस फिल्म का एक और बेहद जरूरी किरदार बोमन ईरानी का है। जैसा कि ट्रेलर में दिखा है, उनका मेकओवर बिल्कुल अलग होगा। हमने उनके साथ लाइब्रेरी में शूट किया है। बोमन ईरानी इस फिल्म में एक साइकियाट्रिस्ट का रोल निभा रहे हैं। शुरुआत से ही सोच थी कि जैसे ही उनका किरदार आए, फिल्म का टोन हॉरर कॉमेडी से एक अलग ही कल्पनात्मक मोड़ ले। उन्होंने हर डायलॉग खुद तेलुगु और हिंदी में बोला है। वो ऐसे अभिनेता हैं जो दर्शकों को सम्मोहित कर लेते हैं। जैसे थ्री इडियट्स में वायरस का किरदार आज भी याद किया जाता है, वैसे ही यहां भी उनका असर रहेगा। भले ही वो फिल्म में 15 से 16 मिनट के लिए हों, लेकिन जब तक वो स्क्रीन पर हैं, आप उनकी एक्टिंग में पूरी तरह खो जाएंगे। एक खास बोमन ईरानी ज़ोन में चले जाएंगे।” मारुति ने संकेत दिया कि भले ही बोमन ईरानी का स्क्रीन टाइम सीमित हो, लेकिन उनकी मौजूदगी फिल्म पर गहरी छाप छोड़ती है और उनका किरदार दर्शकों के लिए एक बड़ा हाईलाइट साबित होगा। मारुति द्वारा निर्देशित और लिखित द राजा साब को पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैंटेसी एंटरटेनर कही जा रही यह फिल्म नौ जनवरी 2026 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार है।















