Road Accident: बाबरी में सड़क हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत, एक घायल

Kairana News
Kairana News:

मृतकों में कोतवाली क्षेत्र के गांव जंधेड़ी का युवक भी शामिल

  • हादसे से मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम, एक ही बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से आ रहे थे तीनों युवक

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Road Accident News: एक दिन पूर्व बाबरी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक भी गम्भीर रूप से घायल हुआ है। मृतकों में एक युवक क्षेत्र के गांव जंधेड़ी का बताया गया है। तीनों युवक मुजफ्फरनगर से बिजली फिटिंग का कार्य करके वापिस लौट रहे थे। Kairana News

विगत मंगलवार देर रात्रि क्षेत्र के गांव जंधेड़ी निवासी शीशपाल(28) गांव के ही आमिर व झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव अगड़ीपुर निवासी अपने बहनोई अनिल के साथ में बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से आ रहे थे। तीनों युवक बिजली फिटिंग का कार्य करते थे। काम निपटा कर घर वापिस लौट रहे थे। जैसे ही वह बाबरी थानाक्षेत्र में मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर बनत के निकट स्थित एक बाइक एजेंसी के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।

वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की सहायता से उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने शीशपाल व अनिल को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक शीशपाल एक दस माह के बेटे का पिता बताया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Shivratri: श्रावण शिवरात्रि पर पंचमुखी महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गूंजे जय शिव शंकर के जयकारे