निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन का प्रयास लाया रंग
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana to Loni Bus: विगत 18 अप्रैल 2024 को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन द्वारा परिवहन विभाग से कैराना रोड़वेज बस स्टेशन से दिल्ली आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक वाया कांधला-बड़ौत-बागपत-लोनी बसों का संचालन कराए जाने हेतु अनुरोध किया गया था, परंतु अभी तक बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ था। इसी संबंध में विगत 7 दिसंबर को संगठन द्वारा बस संचालन हेतु फिर से आग्रह किया गया, जिस पर लोनी डिपो के द्वारा कैराना से कश्मीरी गेट तक के लिए दो बसों का संचालन शुरू कर दिया। Kairana News
संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी ने बताया कि वर्तमान में आईएसबीटी कश्मीरी गेट से समय न मिलने के कारण लोनी बस स्टैंड तक ही एक बस का संचालन शुरू हुआ है। अगले सप्ताह शाम 4:30 बजे दूसरी बस नियमित रूप से लोनी के लिए शुरू हो जायेगी। लोनी डिपो के एआरएम ने शीघ्र ही कश्मीरी गेट से कैराना तक दोनों बसों का संचालन शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया है। वर्तमान में संचालित बस लोनी बस स्टैंड से सुबह 7 बजे चलकर 9:30 बजे कैराना रोड़वेज बस स्टेशन पहुंच जाएगी।
इसके बाद, कैराना रोड़वेज बस स्टेशन से प्रातः 10:30 बजे चलकर कांधला-बड़ौत-बागपत होते हुए दोपहर 01:00 बजे लोनी बस स्टैंड पहुंचेंगी, जिसमें कैराना से एलम का किराया 25 रुपये, बड़ौत तक 67, बागपत 89, खेकड़ा 101, लोनी 121 व लोनी बस स्टैंड तक 128 रुपए होगा। बस संचालन से मार्ग पर स्थित कांधला, एलम, बड़ौत, बागपत व लोनी जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा। कैराना से लोनी तक अभी तक कोई भी नियमित बस सेवा संचालित नहीं थी। कैराना-लोनी बस सेवा दिल्ली में विभिन्न कार्यों से आवागमन करने वाले, नौकरीपेशा व अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए लाभदायक होगी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– पुलिस मुठभेड़ का फरार आरोपी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद















