
हमीरवास थाना पुलिस की कार्यवाही | Sadulpur News
सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: पुलिस थाना हमीरवास ने सोशल मिडिया पर निगरानी रखते हुए बिना समय गवाये त्वरित कार्यवाही करते हुए एक युवक को आपत्तिजनक टिप्पणी डालने पर गिरफ्तार कर एक सगीन घटना घटित होने से बचाया गया है। बुधवार दोपहर सवा एक बजे जारी प्रेस नोट में जिला पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव आईपीएस ने बताया कि सोशल मिडियां की निगरानी के तहत पुलिस अधीक्षक एटीएस जयपुर द्वारा इनपुट मिला कि सचिन पुत्र प्रेम मेघवाल उम्र 21 साल निवासी ठिमाउ छोटी अपनी इस्टाग्राम आईडी पर एक स्प्रे की बोतल के साथ एक पोस्ट mummy aaj tera beta jav h m khuf meri marji se piya h koi kuch bhi galat mat samaj na m presan tha isliyeye sab kiya mummy mujhe maf kar denaa, वायरल की है।
जिस पर किशोरीलाल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ के निकट सुपरविजन में दिनांक 20 मई 2025 को जयकुमार भादू उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम हनुमान सिंह हैडकानि, सुरेन्द्रसिह कानि, चालक, अमित कानि द्वारा थाना ईलाका के गांव ठिमाउ बडी में प्रेमसिंह मेघवाल के खेत से उक्त व्यक्ति सचिन पुत्र प्रेम मेघवाल उम्र 21 साल निवासी ठिमाउ बडी को आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाही करते हुए धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना हमीरवास द्वारा सोशल मिडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही हैं। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– मामा के घर से 50 हजार रुपये व बाइक लेकर नाबालिग भांजा फरार