तौल कांटे में गड़बड़ी पाए जाने पर लिया गंभीर नोटिस
फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। Fatehgarh Sahib: पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बुधवार को सरहिंद में विभिन्न गैस एजेंसियों व गोदामों पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान गैस सिलेंडरों की तौल मशीनों में गड़बड़ियां पाई गईं, जिस पर उन्होंने गंभीर संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि यह गैस उपभोक्ताओं की आर्थिक ठगी है व पंजाब सरकार भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। कैबिनेट मंत्री कटारूचक्क ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गैस
एजेंसियों में उपभोक्ताओं को किसी भी स्तर पर न तो परेशान किया जाए और न ही उनके साथ आर्थिक शोषण किया जाए। यदि कोई गैस एजेंसी मालिक या कर्मचारी इस तरह की हरकत करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जांच के दौरान पाया कि कुछ गैस एजेंसियां तौल मशीनों से संबंधित नियमों की अनदेखी कर रही हैं, जो कि बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि नियमों की उल्लंघना करने वाली एजेंसियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए और इसमें कोई ढील नहीं बरती जाए।
सिलेंडर की तौल अवश्य करवाएं उपभोक्ता: कटारूचक्क | Fatehgarh Sahib
कैबिनेट मंत्री ने गैस उपभोक्ताओं से भी अपील की कि वे घर पर गैस सिलेंडर लेते समय अपनी उपस्थिति में सिलेंडर की तौल अवश्य करवाएं, ताकि किसी भी प्रकार की धांधली या भ्रष्टाचार न हो सके। उन्होंने कहा कि गैस वितरकों के लिए अपने वाहनों में तौल कांटे रखना अनिवार्य है, लेकिन कई जगह यह देखने में आता है कि वितरक कांटे साथ नहीं रखते, जो सीधे तौर पर नियमों की उल्लंघना है।
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर तौल कांटे मौजूद तो थे, लेकिन वे सरकारी तौर पर अधिकृत नहीं थे। चेकिंग के दौरान मंत्री ने मौके पर ही विभिन्न सिलेंडरों की खुद तौल करवाई और वहीं उपस्थित उपभोक्ताओं से गैस एजेंसियों की कार्यप्रणाली और व्यवहार के संबंध में फीडबैक भी लिया। इस मौके पर कंट्रोलर हैडक्वार्टर मनोहर सिंह और डीएफएससी मीनाक्षी भी उपस्थित थीं। Fatehgarh Sahib
कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क गैस एजेंसी पर जांच करते हुए। छाया: अनिल लुटावा