गांव मक्कासर स्थित शहीद भगतसिंह चौक पर हुआ कार्यक्रम
हनुमानगढ़। शहीद-ए-आजम भगतसिंह की जयंती (Birth anniversary of Bhagat Singh) (28 सितम्बर) के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव मक्कासर स्थित शहीद भगतसिंह चौक पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मौजूद ग्राम पंचायत प्रशासक बलदेव सिंह सहित ग्रामीणों ने शहीद भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। ग्राम पंचायत प्रशासक बलदेव सिंह ने कहा कि आज लोकतंत्र में जब कोई अपनी मांगों के लिए आंदोलन करता है तो उसके रास्ते में कीलें लगा दी जाती हैं और दीवार निकाल दी जाती है। Hanumangarh News
आम जनता की सुनवाई नहीं हो रही। अंग्रेजों से भी बढ़कर दमन आज की सरकारें कर रही हैं। ऐसे समय में आज के दिन युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि वे शहीद भगतसिंह के बताए हुए रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। आज हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हमें देश की एकता और अखंडता की रक्षा करनी चाहिए। ओम स्वामी ने कहा कि भगतसिंह 23 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। यह आजादी हमें अहिंसा से ही नहीं मिली। वीरों के खून से मिली है। लेकिन आज देश के लोगों को जाति और समाज के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर शहीद भगतसिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके अधूरे कार्यांे को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। Hanumangarh News