वेंकूवर। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की कनाडा (Canada) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की साध-संगत ने जरूरतमंद मरीजों के उपचार हेतु कैनेडियन ब्लड सर्विस एबोट्सफोर्ड में 9 यूनिट प्लाज्मा दान करके इन्सानियत की मिसाल पेश की। सेवादारों के इस कार्य की कैनेडियन ब्लड सर्विस के अधिकारियों ने दिल खोलकर प्रशंसा की। इस सेवा कार्य में 15 मैंबर बहन हरप्रीत इन्सां, 15 मैंबर एमएसजी आईटी विंग अजयपाल इन्सां सहित अन्य का सहयोग रहा।
















