हाईवोल्टेज लाइन के साथ छेड़छाड़ पर विद्युत संविदाकर्मी के विरुद्ध मुकदमा

Kairana News
Kairana News: युवती से छेड़छाड़ के विरोध पर भाई पर जानलेवा हमला

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विभागीय आदेश के बिना हाईवोल्टेज लाइन के तारों के साथ में छेड़छाड़ करने के आरोप में अवर अभियंता ने विद्युत संविदाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। Kairana News

गांव पंजीठ में स्थित 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता सत्यप्रकाश ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या-03 मोहल्ला पीरबाल में मुक्ति मनव्वर व बुशरा के निर्माणाधीन मकान के नजदीक से पंजीठ बिजलीघर से आ रही हाईवोल्टेज लाइन गुजर रही है। लाइन के सम्पर्क में आने वाले पेडों को छांटने व बिजलीघर में टीपीएमओ की मरम्मत हेतु शट डाउन लिया गया था। Kairana News

विद्युत संविदाकर्मी फिरोज ने अपने साथी के साथ मिलकर विभागीय आदेश के बिना उपरोक्त व्यक्तियों के मकान के निकट से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन के तारों को छेड़छाड़ करते हुए सड़क की तरफ कर दिया। यह कृत्य विद्युत अधिनियम की धारा-136 के तहत आता है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर किया जागरूक