कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक दिन पूर्व नेशनल हाइवे के निकट अपनी कॉलोनी के कार्यालय पर बैठे प्रोपर्टी डीलर से स्कूटी व मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जगनपुर निवासी तरसपाल उर्फ अंकित शर्मा प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। वह कस्बे के पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग 709एड़ी पर गांव पंजीठ के निकट स्थित भूमि पर प्लाटिंग कर रहा है। Kairana News
विगत सोमवार को वह अपने कार्यालय पर बैठा हुआ था। इसी दौरान प्रातः करीब साढ़े 11 बजे बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां पर पहुंचे तथा उससे प्रोपर्टी सम्बन्धी बातचीत करने लगे। इसी बीच उनमें से एक युवक ने फोन करके अन्य युवक को मौके पर आने को कहा। थोड़ी देर बाद तीसरा युवक भी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंच गया। आरोप है कि युवकों ने चारपाई पर रखी उसकी स्कूटी की चाबी व मोबाइल उठा लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ में धक्का-मुक्की व मारपीट भी की। इसके बाद, आरोपी उसे कॉलोनी के ऑफिस में बंद करके स्कूटी व मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित प्रोपर्टी डीलर ने मामले की सूचना डायल-112 व पंजीठ पुलिस चौकी पर दी। दिनदहाड़े प्रोपर्टी डीलर से हुई लूट की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। Kairana News
आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई। घटना के सम्बंध में पीड़ित प्रोपर्टी डीलर ने कोतवाली पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-309(4) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव आल्दी के दो युवकों को पूछताछ के लिए लाया गया था, लेकिन प्रोपर्टी डीलर ने उनकी शिनाख्त नही की। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 6 की मौत: चार घायल, दो की हालत गंभीर, सिकन्द्राबाद की आशापुरी कॉलोनी का मामला















