Tree Plantation: पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

Tree Plantation
जन्मदिन की ख़ुशी में पौधारोपण करते परिजन

सिलवाला खुर्द (सच कहूँ न्यूज)। Tree Plantation: गांव मिर्जावाली मेर के सहीराम मीणा इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए अपनी पौत्री अविक्षा का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया। इस मौके पर अविक्षा के दादा सहीराम इन्सां के अलावा दादी मोहनी देवी इन्सां, पिता सुरेश इन्सां, माता सुनीता, ताऊ रामलाल इन्सां, ताई पूजा, बुआ कौशल्या इन्सां, फूफा सुनीता, सुरेन्द्र, सुरेन्द्र, अनामि, जन्नत, शोमय, विदिशा, युवराज, सहज, ध्रुवी, मोटाराम, राधा, देवी, भवानीशंकर सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। Tree Plantation

उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपनी हर खुशी के मौके पर मानवता भलाई के कार्य करते हैं और अपने परिजनों के साथ-साथ दूसरों के साथ भी अपनी खुशी को साझा करते हैं। Tree Plantation

यह भी पढ़ें:– शोरुम में लगी आग पर काबू पाने के लिए डेरा श्रद्धालु फायर ब्रिगेड के साथ आगे आए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here