जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कर मनाया नया साल

ambala

अम्बाला कैंट (सच कहूँ न्यूज)। यूँ तो नए साल की खुशी में दुनिया भर के लोग पार्टी का आयोजन कर स्वयं का मनोरंजन करते हैं पर समाज में कुछ ऐसे भी मानवता के प्रहरी हैं जो हर परिस्थिति में इंसानियत निभाना नहीं भूलते। कुछ ऐसा ही देखने को मिला हरियाणा के अम्बाला कैंट में, जहाँ के रहने वाले डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने अपने अन्य समाजसेवी मित्रों के साथ मिलकर नए साल के उपलक्ष में जरूरतमंद परिवारों के लिए विशेष भोजन का प्रबंध किया।

बता दें कि अम्बाला कैंट के नन्हेडा ब्लॉक में रहने वाले हरीश इन्सां, दीपक इन्सां, कुलदीप इन्सां, हितेश, राहुल, नरेंद्र और दुर्गेश ने मिलकर ईंट भट्ठे व रैन बसेरों में रहने वाले अति जरूरतमंद लोगों व उनके परिवारों को विशेष भोजन के साथ साथ चाय व बिस्कुल मुहैया करवाते हुए इंसानियत निभाकर नए साल की शुरूआत की। इस मौके पर मौजूद जरूरतमंद परिवारों ने इन सेवादारों का तहदिल अभिनंदन किया। उपर्युक्त डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने इस सेवा का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए गुरुजी की पावन प्रेरणाओं के लिए सहृदय शुकराना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here