रानियां (सच कहूँ)। बीते डेढ़ साल से फरार चल रहे जमीनी विवाद और हत्या के मुख्य आरोपी चंद्रपाल कुकणा निवासी नथोर को रानियां पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी पर हत्या और जमीनी विवाद से संबंधित मामला दर्ज था, और उसके लिए पुलिस ने 5000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता आदराम ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व उसके साथी भीम सेन ने उसके साथ धोखाधड़ी कर करीब 4 एकड़ 17 मरले जमीन अपनी पत्नी के नाम करवा ली थी। Sirsa News
इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। चंद्रपाल कुकणा ने अपने साथी बाबूराम व अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर केहरवाला गांव में जमीन पर कब्जा करने की योजना बनाई और किराए की अल्टो कार में सवार होकर वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आदराम, जोगिंदर और पृथ्वीराज पर हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त अल्टो कार बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। Sirsa News