सभा में बोले विधायक-कार्यप्रणाली सुधारें डिस्कॉम अधिकारी
Chappal march against Discom: हनुमानगढ़। बिजली अव्यवस्था से नाराज शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने बुधवार को चप्पल मार्च निकाला। चप्पल मार्च टाउन में भारत माता चौक से शुरू हुआ जो सेंट्रल पार्क के सामने स्थित डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय के समक्ष पहुंचा। यहां नागरिकों ने रोष प्रदर्शन किया। इस मार्च में शामिल लोगों ने अपने-अपने हाथ में चप्पल पकड़ी हुई थी। चप्पल मार्च का नेतृत्व विधायक गणेश राज बंसल ने किया। मार्च में नगर परिषद के निवर्तमान सभापति सुमित रणवां, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भार्गव सहित कई वार्डांे के पूर्व पार्षद व शहर-गांव के नागरिक शामिल हुए। Hanumangarh News
अन्यथा उन्हें सुधारने के लिए हर स्तर पर हरसंभव प्रयास करेगी आम जनता
विरोध-प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सांकेतिक रूप से चप्पलें एईएन कार्यालय के बाहर रख दी और सभा की। इस प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था के लिहाज से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। इस दौरान हुई सभा में विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का विद्युत उपभोक्ता आज डिस्कॉम अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज है। डिस्कॉम में फैले भ्रष्टाचार से यहां की जनता त्रस्त्र है। चप्पल मार्च के जरिए डिस्कॉम अधिकारियों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि या तो वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर लें, अन्यथा उन्हें सुधारने के लिए आम जनता हर स्तर पर हरसंभव प्रयास करेगी।
विधायक बंसल ने पूर्व पार्षदों वगैरा के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर मुकदमे दर्ज करवाने का आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात हो चुकी है। एसपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। विधायक ने बताया कि एक सितम्बर से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। इसमें वे जनता की बिजली से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से उठाएंगे। Hanumangarh News
Dausa Road Accident Update: दौसा सड़क हादसा: राष्ट्रपति समेत नेताओं ने जताया शोक