मौत का डांस: नाचते-नाचते स्टेज पर गिरा शख्स, सोया मौत की नींद | Viral Video

Viral-Video
नाचते-नाचते स्टेज पर गिरा शख्स, सोया मौत की नींद

भांजी की शादी में मामा को आया हार्ट अटैक, परिवार में छाया मातम

छत्तीसगढ़। डोंगरगढ़ में भांजी की शादी में नाचकर अपनी खुशी (Viral Video) का इजहार कर रहे एक शख्स की मौत हो गई। भांजी की शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से घटना की जानकारी का पता लगा है। वीडियो की जांच में पता चला है कि मृतक को heart attack आया था जिसकी वजह से वह स्टेज पर नाचते-नाचते गिर गया और उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई स्टील प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात बालोद जिले का दल्ली राजहरा निवासी 52 वर्षीय दिलीप राउजकर अपनी भांजी की शादी में डोंगरगढ़ आया हुआ था। स्टेज पर डांस करते करते अचानक वो बैठ गए, उसके बाद वो लेट गए और फिर चिर निंद्रा में सो गए, बाद में उठे ही नहीं। बताया जा रहा है कि मृतक काफी खुशमिजाज इंसान थे। उन्हें नाचने-गाने का बहुत शौक था।

मृतक दिलीप के दोस्तों ने बताया कि घटना के दिन वो अपनी भांजी की शादी में स्टेज पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए स्टेज पर डांस कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ दूल्हा-दुल्हन भी डांस कर रहे थे। लेकिन अचानक heart attack  आने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मौत का लाइव विडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विडियो में दिखाया जा रहा है कि डांस करने के दौरान मामा अचानक से स्टेज पर बैठ जाते हैं और फिर सिर पकड़कर लेट जाते हैं। साथ नाचते लोगों की नजर जब उन पर पड़ी तो वो उन्हें उठाने का प्रयत्न करते हैं लेकिन वो नहीं उठते। ऐसे में तुरंत उन्हें अस्पताल में ले गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

https://twitter.com/AnandPanna1/status/1656367461607047168?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1656367461607047168%7Ctwgr%5Ea7328a7af6f01560c0c99aa0d5fc31a211832c21%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fnation%2Fviral-video-death-while-dancing-during-marriage-heart-attack-came-on-stage-whole-incident-caught-on-camera-6157261.html%3Futm_source%3DMSNutm_medium%3DReferralutm_campaign%3DMSNcomscorekw%3Dmsn

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here