Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज कल

Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज कल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे शुभारंभ | Ashok Gehlot

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज होगा। बिरला आॅडिटोरियम में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत योजना का शुभारंभ करेंगे। आयोजन को लेकर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी है। कलक्टर ने बताया कि गरीब एवं वंचित आमजन को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों के लिए यह योजना लागू की है। Ashok Gehlot

फूड पैकेट में मिलेगी यह खाद्य सामग्री | Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री नि:शुल्क फूड पैकेट योजना के तहत वितरित किये जाने वाले फूड पैकेट में एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल, एक किलो आयोडीन नमक, एक किलो चीनी, एक किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जाएगा। Ashok Gehlot

यह भी पढ़ें:– PM Modi on Partition: पीएम मोदी ने विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को किया याद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here