नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की इस महीने के अंत में चीन की संभावित यात्रा से पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी दो दिन की यात्रा पर सोमवार को यहां आयेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि वांग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सीमा से जुड़े मुद्दों पर बात करने के अलावा विदेश मंत्री डा़ एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री की दो दिन की यह यात्रा डोभाल के निमंत्रण पर हो रही है। वांग भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ दोनों देशों के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करेंगे। दोनों देशोंं के बीच भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की यह 24वें दौर की वार्ता होगी। बाद में चीन के विदेश मंत्री डा़ जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। China News
मोदी की शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए इस महीने के अंत में होने वाली चीन की संभावित यात्रा से ठीक पहले हो रही वांग की यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों देश 2020 में गलवान में हुई सैन्य झड़प के बाद से सीमा पर स्थिति को सामान्य बनाने के लिए सीमा से जुड़े मुद्दों के समाधान तथा संबंधों को पटरी पर लाने के लिए निरंतर बातचीत कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच पिछले वर्ष बनी सहमति के बाद से सीमा से जुड़े कुछ मुद्दों पर सहमति भी बनी है।
भारत चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे का स्थायी हल किये जाने का पक्षधर है। अमेरिका के भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क बढाने के बाद उत्पन्न हुई स्थिति के बीच भी इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत पिछले कुछ दिनों से रूस के साथ-साथ चीन से भी संपर्क बनाए रखने की कवायद में जुटा है। विदेश मंत्री डा जयशंकर का भी अगले सप्ताह रूस के विदेश मंत्री के साथ बैठक के लिए मास्को जाने का कार्यक्रम है। डोभाल रूस यात्रा से हाल ही में वापस लौटे हैं। China News
यह भी पढ़ें:– स्वतंत्रता दिवस पर सांसद सुभाष बराला ने शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी अमित मनहर को किया सम्मानित