हवाई हमलों और अफवाहों के दौर में, नागरिक घबराएं नहीं, सावधान रहें:- एसपी डॉ. मयंक गुप्ता

Sirsa News
Sirsa News: हवाई हमलों और अफवाहों के दौर में, नागरिक घबराएं नहीं, सावधान रहें:- एसपी डॉ. मयंक गुप्ता

सिरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Sirsa News: पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने जिला पुलिस की ओर से एडवाजरी जारी कर आमजन को आगाह करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है कि हवाई हमलों और अफवाहों के दौर में नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नही है । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हवाई हमलों के दौरान कुछ असामिजक तत्व सोशल मीडिया साइटों पर भ्रामक पोस्ट डालकर लोगों को गुमराह कर रहे है,इसलिए ऐसे लोगों द्वारा की गई पोस्ट पर विश्वास न करें अफवाहों से बचें और प्रशासन पर भरोसा रखें। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशो की कड़ाई से पालना कर अपनी व अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते है। Sirsa News

पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ब्लैकआउट के दौरान लाइट जलाना एक गंभीर उल्लंघन माना जा सकता है, खासकर युद्ध या आपातकालीन स्थितियों में इसका मुख्य उद्देश्य दुश्मन के विमानों या अन्य खतरों से बचाव के लिए रोशनी को नियंत्रित करना होता है, ताकि वे अपने लक्ष्य में कामयाब न हो सके । लाइट जलाने से दुश्मन को हमले के लिए सटीक स्थान का पता चल सकता है, जिससे जान-माल का गंभीर नुकसान हो सकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नागरिकों की जान व माल की सुरक्षा करना पुलिस का परम दायित्व है ।

नागरिकों को ब्लैकआउट के नियमों का सख्ती से पालन करनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने कहा कि नागरिकों को ब्लैकआउट के नियमों का सख्ती से पालन करना और लाइटों को नियंत्रित करना अत्यंत आवश्यक होता है। सभी नागरिकों को इस दौरान जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए और निर्देशों का पालन करना चाहिए ताकि सामूहिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। लापरवाही या अनदेखी करने से न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामूहिक सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इसीलिए, ब्लैकआउट के दौरान लाइटों का प्रबंधन करना और नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

1 सबसे पहले जान बचाना प्राथमिकता है | Sirsa News

घर में सुरक्षित कमरा पहचाने (जहां पर खिडकियां वगैरा न हो )
बाहर हो तो पास के मजबूत ढांचे या निचली जगह में लेट जाएं।
तत्काल रिकॉडिंग या विडियो बनाने के लिए बाहर न दौड़े।

2 इमरजेंसी किट तैयार रखें

पहचान पत्र,जरुरी दवाइयां,पानी सुखा खाना,मोबाइल चार्जर,फ्लैशलाइट,किट एक बैग में रखें जो तुरंत उठाकर निकला जा सके ।

3 अफवाहों से बचें,केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।

सरकारी एप (NDMA) AIR और DD News जैसे विश्वसनीय स्त्रोतों से ही अपडेट लें।
व्हाट्सएप,ट्विटर,फेसबुक या इंस्टाग्राम पर फैली खबरों की पुष्टि करने उपरांत ही विश्वास करें ।

4 मानसिक संतुलन बनाए रखें

दिन में दो बार से ज्यादा खबरे न देखें।
बॉक्स ब्रीदिंग करें, 4 सेकेंड सांस लें,सांस रोके,सांस छोड़े का बार-बार दोहराएं।
पुजा पाठ करने में ध्यान लगाएं तथा बच्चों को डराने वाली बाते न बताएं उनके साथ खेलें पढांए और कहानियां सुनाएं ।

5 समुदाय के साथ जुड़े

अपने आसपास पड़ोसियों से संपर्क रखें तथा बुजर्गो की सहायता करें।
किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें न की सोशल मिडिया पर डालें।
फैक्ट चैक वेबसाइट से ही सत्यापन करें ।

6 याद रखें हिम्मत शोर नही करती तैयारी करती है।

अपने भीतर डर को जगह न दें और हर समय ऊर्जावान रहें।
रोज जीवन की एक चीज पर ध्यान दें जो आपको खुशी देरी है ,जैसे संगीत,खाना बनाना,किताबे या बच्चों के साथ समय बिताना। Sirsa News

आप सैनिक नही है,लेकिन राष्ट्र की हिम्मत आप है।
घबराएं नही सतर्क रहें, संगठित रहें, सकारात्मक रहें,सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें:– India Pakistan News: आतंकवाद से निपटने के लिए पत्रकारिता धर्म निभाएं मीडिया